‘मैं मानवतावाद पर विश्वास रखती हूं !’
कश्मीरी हिन्दुओं और गोहत्यारों की मृत्यु को एक जैसा कहनेवाली अभिनेत्री साई पल्लवी का अनावश्यक स्पष्टीकरण
भाग्यनगर (तेलंगाना) – बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा अभिनेत्री साई पल्लवी के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट करने के उपरांत पल्लवी ने उनके कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और गोहत्यारों की मृत्यु को लेकर दिए गए वक्तव्य पर स्पष्टीकरण दिया है । उन्होंने कहा कि डॉक्टर होने के नाते मैं प्रत्येक के जीवन का महत्त्व जानती हूं । मुझे साक्षात्कार में पूछा गया कि ‘आप वामपंथी विचारधारा की समर्थक हैं या दक्षिणपंथी विचारधारा की ?’ उन्होंने कहा, ‘मेरे वक्तव्य का गलत अर्थ निकाला गया ।’ (हिन्दुओं के आक्रामक रुख के कारण साई पल्लवी की समझ में आ गया कि यह प्रकरण उन्हें भारी पड सकता है ।’ इसलिए यह कहकर वे अपना बचाव कर रही हैं । ऐसे अभिनेताओं के चलचित्र का विरोध कर हिन्दुओं को उन्हें पाठ पढाना (सबक सिखाना) आवश्यक है ! – संपादक)
Here is my clarification!
I wish you all happiness, peace and love! https://t.co/4ZOahdJn0l— Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) June 18, 2022
** यदि मानवतावाद पर विश्वास होता, तो कश्मीरी हिन्दुओं की व्यथा देखकर अभिनेत्री साई पल्लवी ने ऐसी हास्यास्पद तुलना नहीं की होती ! ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होना ही आवश्यक है !