काबुल में गुरुद्वारे पर इस्लामिक स्टेट का आक्रमण : २ सुरक्षा गार्ड मारे गए
काबुल (अफगानिस्तान) – काबुल स्थित कर्ता परवन गुरुद्वारा पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने आक्रमण किया । दो अफगान नागरिक मारे गए और तीन तालिबानी घायल हो गए । बताया जाता है कि वे यहां सुरक्षा रक्षक ते । यहां बमबारी हुई थी । कहा जाता है कि इस समय इस गुरुद्वारे में २५ से अधिक सिख नागरिक हैं । हमलावर आतंकी गुरुद्वारे के आसपास हैं और उन्हें पकडने के प्रयास जारी हैं ।
Islamic States terrorists have been indiscriminately firing inside a gurdwara in Afghanistan's capital
(Reports Shishir Gupta)https://t.co/j7WKpaLru8
— Hindustan Times (@htTweets) June 18, 2022
इससे पहले २५ मार्च २०२० को इस्लामिक स्टेट और हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों ने काबुल में गुरुद्वारा हर राय साहिब पर आत्मघाती आक्रमण किया था । इसमें पच्चीस लोग मारे गए थे ।