असम तथा मेघालय में बाढ की स्थिति : १६ लोगों की मृत्यु !
नई देहली – मूसलाधार वर्षा के कारण देश के असम तथा मेघालय राज्य के १,७०० गावों में बाढ की स्थिति निर्माण हुई है, जिसमें अब तक १६ लोगों की मृत्यु हो गई है । कर्नाटक में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । धारवाड जिले में मूसलाधार वर्षा के कारण एक सरकारी विद्यालय की बस पानी में फंस गई । बस में अनुमानतः १५० विद्यार्थी थे । शिक्षक तथा स्थानीय नागरिकों की सहायता से सभी विद्यार्थियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
Parts of #Assam & #Meghalaya are reeling under heavy #rains and massive #floods. The rising water levels in the major rivers of the states have already claimed 16 lives. Around 1,700 villages have been flooded. In Assam, Over 11 lakh lives have been impacted due to flooding pic.twitter.com/UVCHNQrJiy
— ET NOW (@ETNOWlive) June 17, 2022
मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में १७ जून को, वर्ष १९९५ के उपरांत, सर्वाधिक वर्षा का नवीन रिकॉर्ड है । गत १२२ वर्ष में ३ बार इतनी वर्षा हुई है ।