कुवैत के ५० में से ३० सांसदों ने की भारत के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग !
कुवैत सिटी (कुवैत) – नूपुर शर्मा प्रकरण में कुवैत के ३० सांसदों ने भारत के विरोध में कठोर कार्रवाई करने की मांग कुवैत सरकार से की है । इसके लिए भारत पर सभी प्रकार का दबाव निर्माण करने की मांग की है । इन सांसदों ने भारत के मुसलमानों को उनका भाई संबोधित कर यह मांग की । कुवैत के संसद में कुल ५० सांसद हैं ।
MPs demand action against India for insults to Prophet https://t.co/2v7zI4pcrJ
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) June 16, 2022
इन सांसदों ने भारत में मुसलमानों पर हो रहे आक्रमण तथा उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की है । उन्होंने भारत में मुसलमानों के लिए सुरक्षा की भी मांग की । उन्होंने कुवैती सरकार तथा अन्य देशों से भारत पर राजनीतिक एवं आर्थिक दबाव बनाने का भी आह्वान किया ।
संपादकीय भूमिकाभारत के कितने हिन्दू सांसद इस्लामी देशों में हिन्दू तथा हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में ऐसी मांग भारत सरकार से करते हैं ? |