मार्ग में अनुचित ढंग से वाहन खडा करनेवालों को अब १ सहस्र रुपए का दंड
शीघ्र ही कानून
नई देहली – केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने एक कार्यक्रम में मार्ग में अनुचित ढंग से वाहन खडे करनेवालों से अब १ सहस्र रुपए का दंड लिए जाने की जानकारी दी । इस संदर्भ में शीघ्र ही नया कानून बनाए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी ।
If Rs 1,000 is the fine for a person guilty of the wrong parking, then Rs 500 from that amount will go to the person who clicks the picture: Indian Transport Minister @nitin_gadkarihttps://t.co/ZDRG5AmJ5c
— WION (@WIONews) June 17, 2022
गडकरी ने आगे कहा, ‘मार्ग में गलत ढंग से पार्किंग करना अत्यंत खतरनाक है । शहरी क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की बढती संख्या के कारण गलत ढंग से पार्किंग करने की घटनाएं हो रहे हैं । परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास वाहन होने के कारण वे पार्किंग के लिए स्थान नहीं बना पाते हैं । वर्तमान में पतली गलियों की ओर ‘पार्किंग स्थान’ की दृष्टि से देखा जा रहा है । मार्ग में पर गलत ढंग से पार्किंग किए वाहनों का छायाचित्र भेजने ले को ५०० रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ।’
संपादकीय भूमिकास्वतंत्रता के उपरांत ७४ वर्षों में शासनकर्ताओं द्वारा जनता पर अनुशासन न लगाने का परिणाम ! |