नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) के मुसलमान बहुल भाग में हिन्दुओं के घरों पर पथराव !
नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) – यहां के मुसलमान बहुल ‘महाजनी टोला’ में हिन्दुओं के घरों पर जिहादियों द्वारा पथराव करने के प्रकरण सामने आ रहे हैं । हिन्दुओं का कहना है कि “इस भाग में हिन्दुओं की संख्या अल्प है, इसी कारण जिहादी मुसलमान हमें कष्ट दे रहे हैं, जिससे हम यहां से पलायन करने को बाध्य हो जाएं ।”
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से हिन्दू पलायन को मजबूर, बेच रहे घर: बताया- महाजनी टोला में घरों पर मुस्लिम करते हैं पत्थरबाजी#Narsinghpur #MadhyaPradeshhttps://t.co/VPMMD17ILE
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 15, 2022
यहां रहनेवाले इमरत प्रजापति के घर पर पथराव होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया । कुछ समय के उपरांत पुलिस ने आकर निरीक्षण किया । कुछ समय पश्चात उनके घर पर पुनः पथराव आरंभ हुआ । इस प्रकरण में प्रजापति ने बताया कि ‘हमने प्रशासन से यहां पहरा देने की मांग की है । ऐसे पथराव की घटनाओं के कारण यहां के २-३ हिन्दू परिवार अपने घर बेचकर यहां से चले गए हैं ।’
संपादकीय भूमिका
|