सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ८० वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनोती मांगने तथा प्रार्थना उपक्रम
नई दिल्ली – यहां पर सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ८० वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रघुनाथ मंदिर, कालकाजी, अलकनंदा में मनौती मांगने तथा प्रार्थना उपक्रम किया गया, जिसमें साधिका श्रीमती मंजुला कपूर, साधना सत्संग जिज्ञासु श्रीमती रितिका मित्तल और श्रीमती सुधा अरोडा तथा वाचक श्रीमान कृपाल सिंह ने सहभाग लिया ।
उपस्थित जिज्ञासुओं को गुरुदेवजी के हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान के बारे में श्रीमती मंजुला कपूर ने बताया ।
श्रीमती सुधा अरोडाजी ने हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की दृष्टि से सामूहिक प्रार्थना ली ।