प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां दंगाई मुसलमान के घर पर कार्रवाई करते समय १० सहस्र पुलिसकर्मियों की नियुक्ति !
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – नूपुर शर्मा के विरुद्ध शुक्रवार, १० जून को नमाज के पश्चात मुसलमानों ने दंगे किए थे । इस प्रकरण में पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है । १२ जून को प्रशासन ने इस हिंसा के प्रमुख सूत्रधार जावेद का अवैध घर ध्वस्त कर दिया । उस समय एक किलोमीटर के क्षेत्र में १० सहस्र पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए थे ।
आरोपी जावेद के घर पर चला प्रशासन का बुलडोज़र. @AbshkMishra की रिपोर्ट#ATVideo #Prayagraj pic.twitter.com/aMbSd6Lvjm
— AajTak (@aajtak) June 12, 2022
#WATCH | Heavy security force deployed in front of the residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed.
Prayagraj Development Authority (PDA) had earlier put a demolition notice at his residence, asking him to vacate the house by 11am today as it is "illegally constructed". pic.twitter.com/sk0KCEVVdm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
प्रयागराज की अटाला मस्जिद के इमाम अली अहमद को बंदी बनाया गया !
प्रयागराज में मुसलमानों द्वारा हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने यहां की अटाला मस्जिद के इमाम अली अहमद को बंदी बनाया है । अली अहमद ने ही पुलिस को ‘काफीर’ कहते हुए मुसलमानों को उकसाया था । तदुपरांत मुसलमानों ने यहां पथराव एवं आगजनी की । (सरकार को इस हिंसा में हुई क्षति को ऐसे लोगों से ही वसूल कर उन्हें आजन्म कारागृह में डाल देना चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|