अल्-कायदा ने गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पर आक्रमण करने की दी धमकी !
कर्णावती – अल्-कायदा नामक जिहादी आतंकवादी संगठन ने गुजरात के द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर पर आक्रमण करने की धमकी दी है । इसलिए सुरक्षातंत्र सतर्क हो गया है तथा मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा बढा दी गई है । मंदिर की ओर आनेवाले प्रत्येक वाहन की तथा सर्व बस एवं रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की गहन जांच की जा रही है ।
अलकायदा ने द्वारकाधीश मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी, मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गईhttps://t.co/t4Y7552SS4#Terrorists #dwarkadhishtemple pic.twitter.com/9mJvMG6AUV
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) June 11, 2022
संपादकीय भूमिका
|