कतर विश्वभर में इस्लामी आतंकवादियों को वित्त पोषित करता है ! – ‘नीति अनुसंधान समूह’ रिपोर्ट
नई देहली – नीति अनुसंधान समूह (पॉलिसी रिसर्च ग्रुप) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर विश्व भर में इस्लामी आतंकवाद के प्रसार का वित्तपोषण कर रहा है ।
भारत के खिलाफ ‘एजेंडा’ चलाने वाले इस मुस्लिम देश से होती है आतंकियों की फंडिग, कब लगेगा प्रतिबंध? #qatar #terror #charity #india #doha #taliban #कतर #भारत #आतंकवाद #चैरिटी https://t.co/36Zh12hmm4
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) June 11, 2022
१. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक आतंकवाद को प्रोत्साहन देने के लिए, कतर कई देशों के मुसलमानों को शिक्षा एवं उपजीविका उपलब्ध कराने के नाम पर मस्जिद तथा मदरसों के निर्माण के लिए करोडों रुपए उपलब्ध करा रहा है । भारत के केरल में भी मस्जिदों को भी इसी प्रकार की धनराशि प्रदान की गई है ।
२. कतर द्वारा सीधे वित्त पोषित अल कायदा एवं इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ-साथ उनसे संबंधित छोटे संगठन भी सम्मिलित हैं । इन सभी को प्रतिष्ठानों के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है ।
संपादकीय भूमिका
विश्व को ऐसे देशों का बहिष्कार करना चाहिए ! भारत को इसके लिए पहल करनी चाहिए !