पैगंबर के कथित अपमान पर इस्लामी देशों को भडकाने वाले भारतीय नागरिकों के विरुद्ध देशद्रोह का आरोप प्रविष्ठ करें !
केन्द्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर की मांग !
नई देहली – केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने मांग की है कि पैगंबर मोहम्मद का कथित रूप से अपमान करने के लिए इस्लामिक देशों को भारत के विरुद्ध उकसाने वाले भारतीय नागरिकों की एक सूची तैयार की जानी चाहिए तथा उनके विरुद्ध देशद्रोह का प्रकरण प्रविष्ठ किया जाना चाहिए । ‘वो देश विरोधी कार्य कर रहे हैं । ऐसे में उनकी संपत्ति भी अधिहृत की जा सकती है’, महुरकर ने कहा । सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने मांग की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि, “सरकार संवैधानिक व्यवस्था को व्यवस्थित मार्ग से अंत करने के लिए कार्य कर रही है ।”
Charge Those Who Instigated Islamic Nations Against India With Treason: Information Commissioner Uday Mahurkarhttps://t.co/QFT47qSqrx
— Swarajya (@SwarajyaMag) June 9, 2022
माहूरकर ने आगे कहा कि, “इस्लामी विचार के नागरिक एवं आधुनिकतावादी मेरे विचार पर आपत्ति व्यक्त करते हैं ; हालांकि, वह जाकिर नाइक एवं एम.एफ. हुसैन से प्रश्न क्यों नहीं पूछते ? धर्मनिरपेक्षता एक पक्षीय कैसे हो सकती है ? हिन्दुओं के समझौते पर ही हिन्दू-मुसलमान एकता की अपेक्षा रखने का समय चला गया, यह नवीन भारत है ।”
संपादकीय भूमिकाऐसा क्यों बताना पडता है ? सरकार स्वयं कार्रवाई क्यों नहीं करती ? हिन्दुओं को नहीं लगता कि सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, यह भी उतना ही सत्य है ! |