‘नूपुर शर्मा जैसे लोगों का सिर कलम करें !’
डोडा (जम्मू) के मौलाना की धमकी
जम्मू – भाइयों, समय हमें सिर काटना भी सिखाता है। ध्यान रखें कि जब तक हम सहते हैं, तब तक हम चुप रह सकते हैं। यदि हमारे सहन करने के पार गया, तो एक ओर नूपुर शर्मा जैसे लोगों की लाश और दूसरी ओर सिर मिलेगा, ऐसी धमकी डोडा जिले के भद्रवाह के एक मस्जिद से मौलाना ने दी । धमकी देने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां तनाव की स्थिति निर्माण हुई । वीडियो में मौलाना का बयान मस्जिद के बाहर भोंपू से सुननेवाले लोग ‘अल्लाहु अकबर’ (अल्लाह महान है) के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं । पुलिस ने मौलाना के विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट किया है ।
‘Nupur Sharma’s head will be found somewhere and torso somewhere else, will behead those oppose azaan and hijab’: Threatens radical Islamist at Jammu mosquehttps://t.co/cphKseQ3n4
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 9, 2022
मौलाना आगे कहते हैं, गोमूत्र पीने और गोबर से स्नान करने वालों का विश्व में मूल्य ही क्या है ? उन्हें जो भी हवा मिलती है, वह हमारे कारण प्राप्त होती है, उन्हें समुद्र से पानी मिलता है, वह हमारे कारण प्राप्त होता है, अन्यथा उनका अस्तित्व ही क्या है ?
संपादकीय भूमिका
भारत सरकार और इस्लामिक देश इस प्रकार के बयान देने वालों के विरोध में क्यों नहीं बोलते ?