हम पैगंबर का अपमान करने वालों को कठोर दंड देंगे, ताकि अन्यों को पाठ मिल सकें !
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने ईरान को दिया आश्वासन !
नई देहली – भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर के विषय में कथित रूप से अपमानजनक वक्तव्य करने के उपरांत १५ इस्लामी देशों ने इसका विरोध किया । इसमें ईरान भी सम्मिलित है । इसी पृष्ठभूमि में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लायन भारत के दौरे पर हैं । उनसे भेंट करने के उपरांत, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन से कहा कि, जो लोग पैगंबर का अपमान करेंगे उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा । यह अन्यों के लिए एक पाठ होगा, ऐसा ईरान की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है । हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने प्रधानमंत्री मोदी से भी भेंट की ।
Watch | NSA Ajit Doval assures action over Prophet insult after Iran FM raises issue in bilateral meet
Hossein Amir-Abdollahian spoke about the “negative atmosphere” created by the remarks of some people, a reference to axed BJP leaders Nupur Sharma and Naveen Jindal. pic.twitter.com/O21n0woa3t
— Hindustan Times (@htTweets) June 9, 2022
संपादकीय भूमिका
|