भगवान शिव का लिंग मिला अथवा पत्थर ?
समाजवादी दल के विधायक तथा विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता लाल बिहारी यादव का घृणित वक्तव्य
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – समाजवादी पक्ष के विधायक तथा विधानपरिषद के विरोधी पक्षनेता लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के सन्दर्भ में भगवान शिव के विषय में आपत्तिजनक और अश्लील वक्तव्य किया है । इसका विडिओ सामाजिक जालस्थल पर प्रसारित हुआ है । यादव ने उसमें कहा कि, भगवान शिव मनुष्य थे अथवा पत्थर ? वहां शिव का लिंग मिला है अथवा पत्थर ? शिवलिंग होते, तो वे घुल गए होते । भगवान शिव का लिंग जहां जहां गिरा, यदि वह मांस और अस्थी का होगा, तो वह वहां ही घुला होगा और पत्थर का होगा, तो वहां ही पडा होगा ।
‘भगवान शिव का *#@ जहाँ-जहाँ गिरा होगा वो गल गया होगा’: सपा नेता की शिवलिंग पर अश्लील टिप्पणी, पूछा- वो आदमी थे या पत्थर?#SamajwadiParty #Shivling https://t.co/KYBton3KtI
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 6, 2022
यादव के इस वक्तव्य के विरोध में हिन्दु युवा वाहिनी ने प्रदर्शन करके उनका पुतला दहन किया । उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए अन्यथा ऐसा ही प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसा इस संगठन ने स्पष्ट किया । यादव ने एक वृत्तवाहिनी पर इस विषय में सफाई देने का प्रयत्न किया ।
(सौजन्य : TIMES NOW)
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
संपादकीय भूमिका
|