प्रसिद्ध गायक के.के. का दिल का दौरा पडने से निधन
सिर पर और चेहरे पर जख्म होने से गुनाह प्रविष्ट
कोलकाता – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (के.के.) का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया । वे ५३ वर्ष के थे । ३१ मई के दिन शाम को एक सार्वजनिक कार्यक्रम करने के उपरांत होटल में अपने कमरे में जाने पर वहां उन्हें दिल का दौरा पडा । उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया; परन्तु इसके पहले ही उनका निधन हो गया था । उनके सिर पर और चेहरे पर कुछ स्थानों पर जख्म होने से पुलिस ने ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ ऐसा प्रविष्ट करते हुए शव विच्छेदन का निर्णय लिया । साथ ही स्थानीय न्यू मार्मेट पुलिस थाने में गुनाह भी प्रविष्ट किया गया है । पुलिस द्वारा कार्यक्रम के आयोजक और अस्पताल के कर्मचारियों की जांच किए जाने की संभावना है । के.के. के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है ।
‘We will always remember him through his songs’ – Prime Minister Narendra Modi condoles singer KK’s untimely and tragic death.#RIPKK@narendramodi pic.twitter.com/pWGv0QtMgw
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) May 31, 2022