ड्रग प्रकरण में पाक के गृह मंत्री को समन्स
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह को ड्रग के आरोप में लाहौर की एक विशेष अदालत ने समन्स दिया है। २५ जून को उनपर आरोप निश्चित किया जाएगा।
उन्हें ड्रग विरोधी दस्ते ने जुलाई २०१९ में बंदी बनाया था। उनकी कार से १५ किलो हेरोइन मिली थी । उन पर पिछले १० वर्षों से ड्रग्स व्यवसाय करने का आरोप है। उनके बैंक खाते पहले ही फ्रीज कर दिए गए हैं।
Court summons Rana Sanaullah on June 25 for indictment in drug case#arynews https://t.co/YQ7fNbRI1V
— ARY News (@ARYNEWSOFFICIAL) May 31, 2022
सम्पादकीय भूमिकाजिस देश में गृहमंत्री ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो वह उस देश में कानून-सुव्यवस्था क्या रखेगा? |