अयोध्या में दक्षिण भारतीय शैली से बने प्रथम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में योगी आदित्यनाथ सहभागी !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां द्रविड शैली में निर्मित रामलला सदन मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में उपस्थित थे । श्रीराम जन्मभूमि से केवल कुछ ही दूरी पर दक्षिण भारतीय शैली में मंदिर निर्माण किया गया है । अयोध्या का यह प्रथम मंदिर है, जहां भगवान श्रीराम के कुलदेवता भगवान रंगनाथन का मंदिर है । यहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीतामाता की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा की गई ।