‘विराट हिन्दुस्तान संगम’ के कार्तिक गोपीनाथ पुलिस द्वारा उत्पीडित !
चेन्नई – यहां के आवाडी पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने ‘विराट हिन्दुस्तान संगम’ संगठन के कार्तिक गोपीनाथ को सताना आरंभ किया है । पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि कार्तिक गोपीनाथ ने मंदिर की देखभाल-दुरुस्ती के लिए लोगों से धन इकठ्ठा इकट्ठा किया ।
I am surprised that the Avadi Police Station near Chennai has started harassing our VHS youngster Karthi Gopinath because he had collected funds from public to repair a temple. This violates Article 25 of the Constitution and hence I will file a case against the Police.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 30, 2022
इसलिए पुलिस ने उनको सताना आरंभ किया है । इस पर भाजपा के नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने चेतावनी दी है, ‘‘संविधान की धारा क्र. २५ का यह उल्लंघन है । इसलिए मैं पुलिस के विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट करनेवाला हूं’’ ।
संपादकीय भूमिकातमिलनाडु में हिन्दुद्वेषी हिन्दूद्वेषी द्रमुक सरकार होने के कारण हिन्दुओं के लिए कार्य करनेवाले संगठन के पदाधिकारियों को इस प्रकार सताया जाए, इस में आश्चर्य क्या है ? इसे रोकने के लिए परिणामकारक संगठन आवश्यक ! |