कुंदापुर (कर्नाटक) में एक विवाहित मुसलमान व्यक्ति द्वारा विवाह का आश्वासन देकर यौन शोषण करने पर हिन्दू युवती ने आत्महत्या की !
उडुपी (कर्नाटक) – उडुपी जिले के कुंदापुर की २५ वर्षीया शिल्पा देवाडिगा ने चूहा मारने का विष प्राशन कर आत्महत्या कर ली । शिल्पा ने आत्महत्या करने से पूर्व लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि ‘मेरा प्रेमी अजीज मेरा यौन शोषण कर रहा था तथा मुझसे मारपीट भी करता था ।’ शिल्पा के परिवार का आरोप है कि अजीज ने उससे बलपूर्वक धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया था । अजीज अश्लील वीडियो बनाकर उसे भयादोहन (ब्लैकमेल) कर रहा था । उसने धमकी दी थी कि यदि उसने इस्लाम धर्म नहीं स्वीकारा, तो वह उसके वीडियो को सार्वजनिक कर देगा ।
Love Jihad in Karnataka: Hindu woman consumes rat poison to end her life after Azeez sexually abused and pressurised her to accept Islamhttps://t.co/d4LoLD0U0v
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 28, 2022
शिल्पा एक वस्त्र की दुकान में काम करती थी । तभी उसकी भेंट अजीज से हुई । विवाहित होते हुए उसने शिल्पा से विवाह करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया ।
संपादकीय भूमिका
|