हिन्दूजनों का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त विभिन्न जिलों की ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ !
सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ८० वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया । इन शोभायात्राओं में से सोलापुर में ५ सहस्र ५००, पुणे में ५ सहस्र, तथा गोवा में २ सहस्र हिन्दू धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न इन शोभायात्राओं में हिन्दू एकता का अविष्कार देखने को मिला । इन शोभायात्राओं में शुभचिंतकों ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का छायाचित्र रखी पालकी का पूजन किया, तथा अनेक जिज्ञासुओं ने धर्मध्वज और पालकी पर पुष्पवर्षा की । इन शोभायात्राओं को मिला हुआ उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर सनातन के कार्य का समर्थन करनेवाली फलोत्पत्ति ही है !
पुणे
सोलापुर
सोलापुर में श्री. प्रेमकुमार झाड ने धर्मध्वज के साथ स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन दिखानेवाले युवा दल पर भी पुष्पवर्षा की । उसके लिए उन्होंने अधिक फूल मंगवाए । इस अवसर पर उनकी आंखें कृतज्ञभाव से भर आई थीं । उन्होंने कहा, ‘‘ये लडके छोटी आयु में धर्मकार्य कर रहे हैं । मैं न्यूनतम फूलों की वर्षा कर तो उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकता हूं ।’’
शोभायात्रा में सम्मिलित धर्मप्रेमी उद्योगपतियों ने उस्फूर्तता से कहा, ‘‘ऐसी शोभायात्रा गांव-गांव में होनी चाहिए ।’’ इस समय कुछ धर्मप्रेमियों की आंखों में भावाश्रु आ गए । उन्होंने कहा, ‘‘यह हिन्दू एकता शोभायात्रा देखकर ‘अब हिन्दू राष्ट्र आने ही वाला है’, इसकी निश्चिति हुई ।’’