यासीन मलिक का समर्थन करने वाले इस्लामी देशों के संगठन का भारत की ओर से विरोध
नई दिल्ली – आतंकवादियों के लिए आर्थिक सहायता और शस्त्र सहायता करने के मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के न्यायालय के निर्णय पर टिप्पणी करने वाले इस्लामी देशों के संगठन का भारत ने विरोध किया है ।
India criticises OIC-IPHRC for comments on court ruling on Yasin Malik https://t.co/OWMzBeewbr
— TOI India (@TOIIndiaNews) May 28, 2022
‘ओ.आई.सी.-आई.पी.एच.आर.सी.’ इस इस्लामी देशों के संगठन ने आतंकवादी कार्यवाहियों का समर्थन किया है ,ऐसा भारत ने कहा है ।
The General Secretariat of the Organization of Islamic Cooperation (#OIC) expresses it deep concern over the pronouncement of life sentence for one of the most prominent #Kashmiri leaders, Mr. #YasinMalik, who has been leading a peaceful freedom struggle for many decades. pic.twitter.com/3cn9IcEqub
— OIC (@OIC_OCI) May 27, 2022
इस संगठन को किसी भी प्रकार से आतंकवाद का समर्थन नहीं करना चाहिए, ऐसा भी आवाहन भारत ने किया है ।