मुसलमान युवती से प्रेम करने वाले हिन्दू युवक की युवती के भाइयों ने की हत्या
कलबुर्गी (कर्नाटक) – वाडी शहर में मुसलमान युवती से प्रेम करने के मामले में युवती के भाइयों ने विजय कांबले नाम के हिन्दू युवक की हत्या कर दी । पुलिस ने शहाबुद्दीन और नवाज इन दोनों को हिरासत में लिया है । शहर के कुछ संवेदनशील भागों में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है ।
संपादकीय भूमिकामुसलमान युवक ने हिन्दू युवती से किया, तो वह ‘प्रेम’ और हिन्दू युवक ने मुसलमान युवती से किया, तो वह ‘इस्लाम पर आघात’, यह ध्यान में लें ! |