केंद्र सरकार की ओर से शक्कर के निर्यात पर भी प्रतिबंध
नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने गेंहूं के बाद अब शक्कर के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया है । देश में शक्कर की उपलब्धता और कीमत स्थिर रखने के लिए सरकार ने केवल १०० लाख मीट्रिक टन तक शक्कर के निर्यात को अनुमति देने का निर्णय लिया । १ जून २०२२ से ३१ अक्टूबर २०२२ तक अथवा अगले आदेश तक निर्यात की अनुमति दी जाएगी । देश के अंदर बाजार में शक्कर की कीमत स्थिर रखने के लिए केंद्र सरकार प्रयत्नशील है ।
फुटकर बाजार में शक्कर का भाव ३६ से ४४ रुपए प्रतिकिलो
देश में शक्कर का थोक भाव ३ सहस्र १५० रुपए से ३ सहस्र ५०० रुपए प्रति कुंतल है, तो देश के विविध भागों के फुटकर बाजार में शक्कर का भाव ३६ से ४४ रुपए किलो है ।