गुवाहाटी (असम) में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो मंदिरों में मूर्तियों की तोडफोड : शिवलिंग को नाले के पास फेंका !
गुवाहाटी (असम) – यहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दो हिन्दू मंदिरों में तोडफोड की तथा शिवलिंग को मंदिर से उखाड कर नाले के पास फेंक दिया । २४ मई की रात्रि कुछ लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया तथा भगवान के शिवलिंग एवं शिव प्रतिमा को फेंक दिया ।
दो मंदिरों में तोड़फोड़, शिवलिंग उठाकर नाले के पास फेंका, असम पुलिस ने कहा- जल्द ही आरोपित होंगे सलाखों के पीछे#Assam #ShivTemple https://t.co/KYawVYkClm
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 25, 2022
उन्होंने दूसरे मंदिर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति को हटाने का असफल प्रयास किया तथा वह संभव न होने पर, उन्होंने बाहर स्थित एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया । पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है ।
(ये छायाचित्र/वीडियो डाल कर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि सभी को तथ्यों से अवगत कराना है। – संपादक)
संपादकीय भूमिका
धर्माभिमानी हिन्दुओं को लगता है कि केंद्र सरकार को हिन्दू मंदिरों पर इस प्रकार के आक्रमण करने वाले अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून बनाना चाहिए !