कश्मीर में ३ आतंकवादी मारे गए
कुपवाड (जम्मू-कश्मीर) – यहां के जुमागुंड गांव मे घुसखोरी करने का प्रयत्न कर रहे ३ आतंकवादियों को सुरक्षाबलोंने मार गिराया । ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी थे । इसके पूर्व २५ मई के दिन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे ।
Kupwara encounter | From the incriminating materials recovered, the three killed terrorists have been identified as Pakistani, affiliated with terror outfit LeT. So far, 26 foreign terrorists (14 JeM & 12 LeT) have been neutralised this year: IGP Kashmir Vijay Kumar
(file pic) pic.twitter.com/gtvevWWXbl
— ANI (@ANI) May 26, 2022
कश्मीर में अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या
आतंकवादियों ने २५ मई की रात को दूरदर्शन की अभिनेत्री अमरीन भट की गोली मारकर हत्या की । इस गोलीबारी में भट के भतीजे को भी गोली लगी ।