बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
एक पुलिस वीरगति को प्राप्त
बारामूला (जम्मू-कश्मीर) – सुरक्षा बलों ने यहां एक झड़प में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया । इस दौरान एक पुलिसकर्मी को वीरगति मिली । मारे गए आतंकियों के पास से हथियार मिले हैं ।
A total of three Pakistani terrorists from the Jaish-e-Mohammad outfit have been killed during an encounter with the security forces in Jammu and Kashmir’s Baramulla district.@ashraf_wani https://t.co/Zhfhoxeioi
— IndiaToday (@IndiaToday) May 25, 2022
इस वर्ष अब तक २२ पाकिस्तानी आतंकवादी मारे जा चुके हैं ।