जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके ‘गणेश ग्रुप’ के सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी !

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

टोक्यो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर हैं । मोदी ने भारत में इस वर्ष के गणेशोत्सव में भाग लेने के लिए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ‘गणेश ग्रुप’ नामक उनके सांसदों के समूह को आमंत्रित किया है । सुगा सितंबर २०२० से सितंबर २०२१ तक जापान के प्रधानमंत्री थे । सुगा को २०१९ में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अचानक त्यागपत्र दे दिया था।

सुगा के समर्थक ‘गणेश ग्रुप’ की स्थापना वर्ष २०१५ में हुई थी । सुगा को १० सदस्यीय ‘रेवा ग्रुप’ का भी समर्थन प्राप्त है । सुगा को  ३० से ४० सांसदों का समर्थन प्राप्त है और इस समूह को ‘सुगा ग्रुप’ कहा जाता है ।