मैं हिन्दू हूं; चाहूं तो गोमांस खा सकता हूं ! – कांग्रेस नेता सिद्धरामय्या
तुमकूरु (कर्नाटक) – कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने एक सभा में कहा, ‘‘मैं हिन्दू हूं । मैंने आज तक कभी गोमांस नहीं खाया; परंतु मैं चाहूंगा तो इसे अवश्य खाऊंगा । इस विषय में आप मुझे प्रश्न करनेवाले कौन होते हैें ? गोमांस केवल एक ही समुदाय के लोग नहीं खाते । केवल मुसलमान ही गोमांस खाते हैं, ऐसा है क्या ? हिन्दू और ईसाई भी गोमांस खाते हैं । मैंने एक बार विधानसभा में भी यह बात कही थी ।’’
The Opposition leader in #Karnataka, Siddaramaiah reignited the beef ban controversyhttps://t.co/3uQZXTN7HJ
— IndiaToday (@IndiaToday) May 24, 2022
सम्पादकीय भूमिकासिद्धरामय्या ‘गोमांस खा सकता हूं’ इतना ही कहते हैं, इस बात की ओर ध्यान दें ! इसके साथ ही ‘मैं सूअर का मांस खा सकता हूं’ यह बोलने का साहस क्यों नहीं करते ? |