श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक गुलाबी पत्थर का अभाव
१५ प्रतिशत पत्थर प्राप्त
जयपुर (राजस्थान) – अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक गुलाबी रंग के पत्थर का अभाव हो गया है ।
१. इस विषय में जानकारी देते हुए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ के महासचिव चंपत रायजी ने कहा, ‘मंदिर निर्माण के लिए ४ लाख ७० सहस्र घन फुट गुलाबी पत्थर की आवश्यकता है । अब तक ७० सहस्र घन फुट, अर्थात १५ प्रतिशत पत्थर ही अयोध्या पहुंच पाया है । खान विभाग ने जो ४१ खानें लीज पर दी हैं, उनमे में से १४ खानों में गुलाबी पत्थर हैं ।’
२. पत्थर का अभाव होने के विविध कारण बताए जा रहे हैं । यहां लीज पर दिया गया ४१ खानोेंं में १५ जून से पूर्व खनन करना संभव नहीं है । खान लीजधारकों की कागदी (कागजी) कार्रवाई भी मई के अंत तक पूरी होगी । इसके पश्चात १० से १५ दिन तैयारी में लगेंगे । १५ दिन खनन होने के उपरांत वर्षा आरंभ हो जाएगी । इसलिए यह कार्य अब दिवाली के उपरांत ही प्रारंभ हो पाएगा । ४१ खानों में से १४ में ही ‘ए’ स्तर (दर्जा) के गुलाबी पत्थर हैं । दिन रात खनन करने पर भी, पत्थर पूर्ति करने में २ वर्ष लग जाएंगे । पत्थर तराशने में अतिरिक्त समय लगेगा ।