उत्तर प्रदेश में पहली बार ईद के दिन सडकों पर नहीं पढी गई नमाज ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (बाएं)

लक्ष्मणपुरी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पहली बार ईद और ‘अलविदा जुमा’ (रमजान का अंतिम दिन) पर सड़कों पर नमाज नहीं अदा पढी गई । योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, ईद के दिन सड़क पर नमाज पढना बंद कर दिया गया है ।

विशेष बात यह है कि इस साल श्रीराम नवमी के दिन भी राज्य में कोई हिंसा नहीं हुई । इससे पहले मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद और अन्य जगहों पर दंगे हुए थे । वहां अनेक मास सामूहिक कर्फ्यू लगाना पड रहा था; परंतु २०१७ के उपरांत से उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है ।

हमारी सरकार ने राज्य में अवैध पशुवधगृह बंद कर दिए हैं । हमने गायों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए गौशालाएं बनाई हैं । हमने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए हैं । साथ ही हमारी सरकार ने लगभग ७०० पूजास्थलों का पुनर्निर्माण किया है ।”

संपादकीय भूमिका

सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी ऐसा समय लाना चाहिए जब वे गर्व से ऐसा कह सकें !