ज्ञानवापी में मिली वस्तु ‘शिवलिंग’ साबित होने पर मुसलमान हिंदुओं को सौंप दें मस्जिद!
उत्तर प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल की अपील!
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यदी अदालत में यह साबित हो जाता है कि ज्ञानवापी मस्जिद के क्षेत्र में जो वस्तु मिली है, वह शिवलिंग है, तो मुसलमानों को खुद ही मस्जिद को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। भाजपा विधायक और राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने अपील की कि इससे भाईचारा बढ़ेगा और यह सभी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण साबित होगा।
योगी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि अगर मस्जिद में शिवलिंग है तो मुस्लिम भाइयों को आगे आकर ज्ञानवापी को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए.#GyanvapiMosque #GyanvapiSurvey #Gyanvapi @vishalpandeyk @RavindraMoS_IC https://t.co/BTmNw4ojKj
— Zee News (@ZeeNews) May 20, 2022
मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि अगर कोई मंदिर गिराया जा रहा है और वहां मस्जिद बन रही है तो वहां की नमाज़ अल्लाह को मंजूर नहीं है. देश में ऐसे कई मंदिर तोड़े जा चुके हैं। इसलिए हिंदुओं पर हमला किया गया है। ऐसी जगहों को मुस्लिम भाइयों को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए।
संपादकीय भूमिकाकाशी विश्वनाथ के मंदिर को तोड़ा गया और वहां ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया गया, यह इतिहास सर्वविदित है। हालांकि, पिछली साढ़े तीन शताब्दियों से मुसलमानों ने हिंदुओं को ये स्थान नहीं दी हैं और आज भी वे सर्वेक्षणों के माध्यम से साबित होने के बाद भी इसका विरोध करने के लिए अदालत जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनसे ऐसी अपेक्षा करना कितना उचित होगा? |