गोमांस का पदार्थ लाकर शिक्षकों को देने का प्रयास करने वाली मुख्याध्यापिका को हिरासत
गुवाहाटी (असम) – असम के लखीमपुर के हर्काचुंगी माध्यमिक इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका दालिमा नेसा ने विद्यालय में भोजन के डिब्बे में गोमांस का पदार्थ लाकर वो शिक्षकों को देने के प्रकरण में उन्हें बंदी बनाया गया । न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई है । नेसा द्वारा अन्य शिक्षकों को गोमांस देने का प्रयास करने पर कुछ शिक्षकों ने इसकी शिकायत की । राज्य शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के विद्यालय दौरे के समय शिक्षकों ने मुख्याध्यापिका की शिकायत उनसे की । इसके उपरांत नेसा को हिरासत में लिया गया । असम में गोमांस खरीदने-बेचने और इसका सेवन करने पर प्रतिबंध नहीं है; परंतु हिन्दू, जैन, सिख और अन्य समुदाय जो गोमांस को निषिद्ध मानते हैं ,ऐसे समुदायों के रहने के क्षेत्रों से, साथ ही किसी भी मंदिर के ५ कि.मी. के अंदर के क्षेत्र में बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
In #Assam, a govt school headmistress has been booked for carrying beef in lunchhttps://t.co/WOEkLZeZcg
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) May 19, 2022