भूधंसाव के कारण यमुनोत्री राजमार्ग बंद होने से सहस्रों तीर्थयात्री फंसे !
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में, स्यानाचट्टी एवं रानाचट्टी के मध्य भूधंसाव के कारण यमुनोत्री राजमार्ग २० मई की संध्याकाल से भारी वाहनों के लिए बंद है, जिसके फलस्वरूप सहस्रों तीर्थयात्री यमुनोत्री क्षेत्र में फंसे हैं । यमुनोत्री मंदिर की ओर जानेवाले राजमार्ग पर एक सुरक्षा दीवार के ढह जाने से यातायात बाधित हो गई और लगभग १०,००० लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है । मार्ग खुलने में तीन दिन का समय लग सकता है । जिला प्रशासन कुछ छोटे वाहनों से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रही है, किन्तु भारी वाहनों द्वारा दूर से आए हुए यात्री अभी बाहर नहीं निकाले जा सके हैं ।