राजगढ (मध्य प्रदेश) में दलित हिन्दू युवक की बारात पर मस्जिद से पथराव !
प्रशासन ने आरोपियों के अवैध घर किए ध्वस्त !
राजगढ (मध्यप्रदेश) – यहां एक दलित हिन्दू युवक के बारात पर मस्जिद के मुसलमानों ने पथराव करने के प्रकरण में पुलिस ने ८ लोगों को बन्दी बनाया है । इसके साथ, उन आरोपियों के अनाधिकृत घरों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरा दिया ।
बारात पर की थी पत्थरबाजी, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर@ReporterRavish
https://t.co/VrJZbhdCeM— AajTak (@aajtak) May 19, 2022
१८ मई की रात्रि को, दलित समाज के इस युवक के विवाह की बारात मस्जिद के पास से निकलते समय मुसलमानों ने बारात में बजाए जानेवाले वाद्यों का विरोध किया । उन्होंने इन वाद्यों की ध्वनि को न्यून करने के लिए कहा । इसके कारण वाद-विवाद हुआ । तब मस्जिद के मुसलमानों ने पथराव करना आरंभ किया । बारात की कुछ महिलाओं का विनयभंग भी किया । इस पथराव में ५ अल्पायु बालक भी घायल हुए । इस प्रकरण में २१ लोगों का संज्ञान मिल गया है तथा उसमें से ८ लोगों को बन्दी बनाया है । आरोपियों ने जिरापुर के प्रभाग क्रमांक ४ में सरकारी भूमि पर अवैध घर बनाए थे । ऐसे ४८ घरों को गिराया गया । (यदि ये घटना नहीं होती, तो प्रशासन ये अवैध घर नहीं गिराता; ऐसा समझें क्या ? ऐसे घर सरकारी भूमि पर बनाने तक प्रशासन सोया हुआ था क्या ? इसी प्रकार, राज्य की अन्य सरकारी भूमि पर भी अवैध घरों का निर्माण हुआ होगा । तो इस पर अतिक्रमण करनेवाले जब किसी पर पथराव करेंगे, तो ही कारवाई होगी क्या ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|