हिन्दुओ, संस्कार की कट्टरता सीखनी है, तो मुसलमानो को अपना आदर्श बना लो !
मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर का हिन्दुओं को अंतर्मुख करनेवाला वक्तव्य !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – अपने बच्चों पर दृढ एवं कट्टरता से धार्मिक संस्कार करना, अभिभावकों तथा परिवारवालों का दायित्व है । यदि आपको संस्कार की कट्टरता सीखनी है, तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो । हमें गांव में मंदिर बनाने में रुचि है; परंतु आरती के लिए जाने में नहीं । चौक-चौक में बैठकर बातें करना, पर मंदिर जाना नहीं, ऐसा वक्तव्य भाजपा सरकार की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने किया । खंडवा में हुई एक कार्यक्रम वे बोल रही थीं । उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुओं को मुसलमानों से आदर्श लेना चाहिए ! मुसलमानों को दिनभर में पांच बार नमाज पढने के लिए कोई बुलाने जाता है क्या ? नहीं ! मुसलमान अपने निर्धारित समय में सभी काम छोडकर टोपी उठाकर नामाज पढने पहुंच जाते हैं । चाहे छोटे बच्चे हों या बडे, अधिकारी हों या व्यापारी ।’’