आतंकवादियों के साथ संबंध होने के आरोप में कश्मीर विश्वविद्यालय के १५ प्राध्यापक निलंबित !
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर विश्वविद्यालय के १५ प्राध्यापक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को आतंकवादियों के साथ संबंध होने के कारण निलंबित करने का निर्णय लिया है । इसके अतिरिक्त २४ लोग ऐसे भी हैं, जिनका समुपदेशन किया जाएगा । विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक मोहम्मद हुसैन पंडित की सेवाओं को इससे पहले ही समाप्त कर दिया है । हुसैन अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी के निकटवर्ती माने जाते हैं । बताया जाता है किउनके विश्वविद्यालय के कट्टर अलगाववादी कार्यकर्ताओं के साथ भी संबंध हैं । आतंकवादी एवं अलगाववादियोेंं का संपर्क तंत्र तैयार करने का काम ‘कश्मीर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ’ कर रहा है ।
Dozen teachers, non-teaching staff of Kashmir University likely to be sacked for terror links https://t.co/GgJVhm7B5E
— TOI India (@TOIIndiaNews) May 15, 2022
जिन प्राध्यापकों पर कार्रवाई की जानेवाली हैे, उन पर आतंकवादी एवं अलगाववादियोेंं के बीच एक वैचारिक यंत्रणा प्रस्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप है ।
संपादकीय भूमिकाजहां प्राध्यापक ही आतंकवाद का प्रसार करने में सहभागी हों, वहां विद्यार्थियों को क्या सिखाया जाता होगा, यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं ! ऐसे सभी लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए ! |