आर्थिक जालसाजी से सावधान रहें ! – रिजर्व बैंक का जनता को आवाहन
नई दिल्ली – रिजर्व बैंक ने जनता को आर्थिक जालसाजी से सावधान रहने की चेतावनी दी है । पिछले कुछ समय से लोगों को फंसाने की अनेक घटनाएं सामने आने पर बैंक ने इस संबंध में जनता को सूचना दी है । बैंक ने कहा कि हम कभी भी फोन अथवा ई-मेल के द्वारा ग्राहकों से संपर्क नहीं करते और ना ही पैसे मांगते हैं । हमारी ओर से ऐसी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी इस प्रकार नहीं मांगी जाती ।
बैंक ने आगे कहा कि हम किसी का पैसा अथवा विदेशी मुद्रा अथवा अन्य किसी भी प्रकार की राशि नहीं रखते । किसी के नाम से हम खाते भी नहीं खोलते हैं । बैंक का कर्मचारी होने का झूठ बोलकर कोई आपसे जानकारी मांगे, तो उसकी बातों में न आ जाएं, ऐसा आवाहन भी बैंक ने किया है ।