‘कश्मीर छोडें, अन्यथा मरने को तैयार रहें !’
कश्मीर में जिहादी आतंकवादी संगठनों की हिन्दुओं को धमकी
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – कश्मीर में रहनेवाले कश्मीरी हिन्दुओं को ‘लष्कर-ए-इस्लाम’ नामक जिहादी आतंकवादी संगठन ने ‘कश्मीर छोडें, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहें’, ऐसी धमकी एक पत्र के माध्यम से दी । पुलवामा जिले के विस्थापितों की कॉलोनी में रहनेवाले कश्मीरी हिन्दुओं को धमकी का यह पत्र मिला है । कुछ दिनों पहले ही कश्मीर में बडगाम के कश्मीरी हिन्दू राहुल भट्ट की तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी । इसके बाद अब इस धमकी के कारण कश्मीरी हिन्दुओं में भय का वातावरण निर्माण हो गया है । राहुल की हत्या के बाद कश्मीरी हिन्दुओं ने रास्ते पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की थी, साथ ही कश्मीर में हिन्दू सुरक्षित न होने का आरोप भी लगाया था ।
‘Be ready for target killings’: Terror outfit issues threat letter to #KashmiriPandits in J-K’s #Pulwama
Read | https://t.co/1udyXq42GP pic.twitter.com/AoF8IR67iu
— DNA (@dna) May 16, 2022
विस्थापितों की कॉलोनी के अध्यक्ष को यह पत्र लिखा गया है । इसमें कहा है, ‘सभी विस्थापित और राष्ट्रीय संघ कार्यकर्ता, कश्मीर छोड़कर चले जाएं, अन्यथा मरने को तैयार रहें । कश्मीर में एक और इजरायल बनाकर कश्मीरी मुसलमानों की हत्या करने की इच्छा रखनेवाले कश्मीरी हिन्दुओं के लिए यहां जगह नहीं है । आपको दोगुनी या तिगुनी सुरक्षा मिलेगी, तो भी आप मरने ही वाले हैं ।’ (ऐसी धमकी केंद्र और राज्य सरकार को चुनौती ही कही जाएगी ! इन जिहादी आतंकवादी संगठनों को पाक की सहायता होने से पाक को नष्ट किए बिना कश्मीर में जिहादी आतंकवाद नष्ट होना असंभव है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|