रशिया के राष्ट्रपति पुतिन को ब्लड कैंसर होने का दावा
मॉस्को (रशिया) – रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ब्लड कैंसर होने का दावा ‘न्यूज लाइन’ समाचारपत्र में एक ‘ऑडियो टेप’ में संभाषण का हवाला देते हुए किया गया है । इस ‘ऑडियो टेप’ में रशिया के दो व्यापारियों का संभाषण है । इसमें वे कह रहे हैं कि पुतिन के हठ के कारण रशिया, यूक्रेन और अन्य कुछ देशों की आर्थिक स्थिति पूर्णत: उजड गई है । पुतिन के कारण संपूर्ण विश्व को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है । उनकी बीमारी के कारण वे युद्ध जीत नहीं पाएंगे । अभी तक १५ सहस्र रशियन सैनिक मारे गए हैं; परंतु इसके उपरांत भी यदि पुतिन युद्ध जीतते हैं, तो भी उन्हें सत्ता परिवर्तन के लिए जनता का सामना करना पडेगा ।
The latest development on Putin’s rumoured terminal illness has been exacerbated by images of Putin looking frail and using a blanket https://t.co/zoNR8DxWfs
— Irish Daily Mirror (@IrishMirror) May 13, 2022