जर्मनी ने वैश्विक अकाल पड़ने की चेतावनी दी !
बर्लिन (जर्मनी) – जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नलेना बेरबॉक ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर खाद्य पदार्थों के बढ़ते मूल्यों के लिए युक्रेन में चल रहे रूस का सैन्य अभियान उत्तरदायी है । यूक्रेन के विरुद्ध युद्ध को रूस द्वारा षडयंत्रपूर्वक “अनाज युद्ध” में बदल दिया गया है । इसका परिणाम कई देशों पर, विशेषकर अफ्रीकी देशों पर हो रहा है । बेरबॉक ने भीषण वैश्विक अकाल की संभावना की चेतावनी दी है।
हालांकि, रूस ने इस वक्तव्य का तुरंत खंडन करते हुए कहा कि, अकाल के पीछे पाश्चात्य देशों द्वारा रुस पर लगाए गये निर्बंध उत्तरदायी हैं । दूसरी ओर पिछले सप्ताह, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि, यूक्रेन से विश्वभर में प्रति माह 50 लाख टन अनाज निर्यात किया जाता था; लेकिन रूस द्वारा सभी यूक्रेनी बंदरगाहों को बंद करने से सब जगह अन्न का संकट निर्माण हुआ है। इससे कई देश भूख से पीड़ित हो सकते हैं।