मोहाली (पंजाब) – यहां के ग्रेनेड आक्रमण की घटना में खालिस्तानी आतंकवादी को बंदी बनाया
|
मोहाली (पंजाब) : पंजाब पुलिस के गुप्तचर विभाग के मुख्यालय पर रॉकेट लांचर द्वारा ग्रेनेड फेंकने की घटना में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी निशान सिंह को बंदी बनाया है । उसके पास से ‘ रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लांचर’ भी जप्त किया गया है। निशान सिंह पंजाब के तरनतारन के भिखीविंड गांव के रहनेवाले हैं । यह गांव पाकिस्तान की सीमा के पास है । मोहाली और फरीदकोट की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान कर उसे फरीदकोट से बंदी बनाया ।
Mohali blast: #PunjabPolice have recovered a Russia-made rocket launcher from near the attack site. Here are the top developments:
(By @manjeet_sehgal)https://t.co/eD6F55iyx8— IndiaToday (@IndiaToday) May 11, 2022
इस आक्रमण के षड्यंत्र में कुख्यात गुंडा और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रिंदा ने इस ‘रॉकेट लांचर’ को ड्रोन से पंजाब भेजा । यह रॉकेट लांचर रूसी बनावटी का है । सुरक्षा विशेषज्ञों के मतानुसार रूस ने ऐसे हथियार अफगान सेना को बेचे थे । मोहाली में मिले हुए ‘रॉकेट ग्रेनेड’ को अमेरिका ने अफगानिस्तान को और फिर तालिबान ने पाकिस्तान को बेचा था ।
संपादकीय भूमिकापंजाब में बढ़ते खालिस्तानी आतंकवाद को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार को अभी से ऐसे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ! |