६ वर्ष की बच्ची पर बलात्कार करनेवाले मदरसे के मौलवी को आजीवन कारावास
कोटा (राजस्थान) – यहां ६ वर्ष की बच्ची पर बलात्कार करने के प्रकरण में मदरसे के मौलवी (इस्लामी धार्मिक नेता) और उर्दू के शिक्षक अब्दुल रहीम (आयु ४३ वर्ष) को न्यायालय ने स्वाभाविक मृत्यु होने तक कारावास में रखने की शिक्षा सुनाई, साथ ही १ लाख रुपए का दंड भी सुनाया । नवंबर २०२१ में बलात्कार की घटना हुई थी । दंड सुनाते समय विशेष न्यायाधीश दीपक दुबे भावूक हो गए और उन्होंने पीडित बच्ची के लिए लिखी एक कविता सुनाई । पीडित बच्ची रहीम के पास पढने के लिए आती थी । रहीम विवाहित है और उसके ४ बच्चे हैं ।
Rajasthan: POCSO Court in Kota convicts Maulvi Abdul Rahim for raping 6-year-old, imposes life imprisonment with fine of Rs 1 lakhhttps://t.co/oy2WGJva6k
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 11, 2022
संपादकीय भूमिकाऐसे दोषियों को शरियत कानून के अनुसार हाथ-पैर तोडने की अथवा चौक में बांधकर उसपर पत्थर मारने की शिक्षा करने की मांग की, तो आश्चर्य नहीं लगना चाहिए ! |