उज्जैन की मस्जिद के अंदर है शिवमंदिर ! – महामंडलेश्वर अतुलेशानंद
मस्जिद का सर्वेेक्षण एवं चित्रीकरण करने की मांग !
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां के दानी गेट पर स्थित मस्जिद के नीचे भगवान शिव का मंदिर और श्री गणेश की मूर्ति है, ऐसा दावा ‘आवाहन’ अखाडे के महामंडलेश्वर एवं ‘अखंड हिन्दू सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुलेशानंद ने किया । उन्होंने मांग की है कि इस मस्जिद का सर्वेक्षण और चित्रीकरण किया जाए, जिससे सबकुछ सामने आ जाएगा । यदि प्रशासन ने ऐसा नहीं किया, तो हम न्यायालय में जाएंगे, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी । उन्होंने दावा किया है कि वर्ष २००७ में मैंने स्वयं इस मस्जिद में जाकर यह सब देखा है ।
Ujjain Mosque was earlier a Shiva Temple of Raja Bhoj era, confirms Archaeological Dept https://t.co/GJiFtSYhOY
— Republic (@republic) May 11, 2022
महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने आगे कहा कि ‘‘परमार काल के राजा भोज का चित्र, भगवान शिव और श्री गणेश की मूर्ति वहां है, साथ ही हाथी, घोडे, सैनिक आदि की भी मूर्तियां हैं । जब तक सर्वेक्षण और चित्रीकरण नहीं किया जाता, तब तक इन वस्तुओं से कोई छेडछाड न करे । ग्वालियर में इस मस्जिद के कागजात हैं, उन्हें मंगवाया जाए । इससे सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा ।’’