श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे का त्यागपत्र
कोलंबो (श्रीलंका) – दिवालियापन की राह पर चल रहे श्रीलंका में आपातकाल के चलते प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने त्यागपत्र दिया है । पिछले कुछ सप्ताहों से विरोधी पार्टियों की ओर से उनका त्यागपत्र मांगा जा रहा था । त्यागपत्र देने से पहले राजपक्षे ने कहा कि, जनता के लिए मैं कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हूं ।
#BREAKING | Sri Lankan PM Mahinda Rajapaksa resigns.
Srinjoy Chowdhury & Shilpa join @poonam_burde with the latest updates.#SriLanka #MahindaRajapaksa pic.twitter.com/0UnAvmnSuq
— TIMES NOW (@TimesNow) May 9, 2022
श्रीलंका में सभी पार्टियों की अंतरिम सरकार बनाए जाने की मांग की जा रही थी । जिसे पहले नकार दिया गया था; लेकिन अब राजपक्षे के त्यागपत्र के बाद इस प्रकार की सरकार बनने की सम्भावना निर्माण हुई है ।