माहिम दरगाह के विश्वस्तों के साथ-साथ, मुंबई में २९ स्थानों पर राष्ट्रीय जांच संस्था के छापे !
दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का संशय !
मुंबई : कुख्यात गुंडा दाऊद इब्राहिम से संबंध होने के संशय में, राष्ट्रीय जांच संस्था (एनआईए) के अधिकारियों ने माहिम दरगाह के विश्वस्तों समेत, मुंबई में २९ स्थानों पर छापामारी की है । इस प्रकरण में कुछ लोगों को बंदी भी बनाया गया है । ये छापामारी नागपाडा, गोरेगांव, मुंब्रा, बोरीवली, सांताक्रूज, भिंडी बाजार आदि जगहों में की गई ।
मुंबई में दाऊद के सहयोगियों पर NIA की रेड, 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी: माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल समेत 3 हिरासत में#Mumbai #NIA https://t.co/c5jYmxe4dg
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 9, 2022
माहिम परिसर में ४ जगहों पर की गई छापामारी में, माहिम दरगाह के विश्वस्त सोहेल खंडवानी की संपत्ति भी सम्मिलित है । ग्रांट रोड क्षेत्र से छोटा शकील के साडू सलीम फ्रूट को बंदी बनाया गया है । पायधुनी परिसर में एक ७१ वर्षीय व्यक्ति की संपत्ति पर भी छापामारी की गई । विदित हुआ है कि, यह व्यक्ति ‘दाऊद ट्रस्ट’ नाम की संस्था चला रहा है ।
सोहेल खंडवानी, याकूब मेमन का सहयोगी था । याकूब मेमन १९९३ के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई था । उसे २०१५ में मृत्युदंड दिया गया था । अन्वेषण यंत्रणा ने इससे पूर्व ही सोहेल खंडवानी के पास से लाखों रुपये हस्तगत किए थे ।