धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में विधानसभा पर अज्ञात लोगों ने लगाए खलिस्तानी झंडे
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) – यहां विधानसभा भवन के प्रमुख प्रवेश द्वार पर रात के समय अज्ञात लागों ने खलिस्तानी झंडे लगाए । ऐसा देखा गया कि भवन की भीत की बाहरी बाजू से खलिस्तानी समर्थन में घोषणाएं लिखी थी । इसलिए यहां तनाव निर्माण हुआ । पुलिस ने झंडे हटाकर घोषणाएं पोंछ डालीं । इस घटना के पश्चात क्षेत्र में तनाव निर्माण हुआ है । तत्पश्चात विधानसभाभवन क्षेत्र में पुलिस प्रबंध में वृद्धि की गई है । इस प्रकरण में पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है, तथा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमेरों के आधार पर जांच आरंभ की है । पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने यह कृत्य किया होगा, ऐसा अनुमान पुलिसने व्यक्त किया है ।
हिमाचल प्रदेश के भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया है, ‘‘इस विधानसभा में केवल शीत कालीन सत्र होता है । इसलिए यहां अधिक सुरक्षाव्यवस्था नियुक्त नहीं रहती है । इसी का अनुचित लाभ कुछ समाज विघातक घटकों ने लिया है । यह हम सहन नहीं करेंगे । इस घटना की तत्काल छानबीन की जाएगी । तथा जो दोषी पाए गए उनपर, कठोर कार्रवाई की जाएगी । यह कृत्य जो कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि ‘‘यदि हिम्मत है, तो वह सामने आएं ।’’
संपादकीय भूमिकाखलिस्तानवादियों के पांव हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों तक फैलने लगे हैं । इसलिए केंद्र सरकार को अभी उनपर कठोर कार्रवाई कर उनका प्रबंध करना होगा ! |