उत्तर कोरिया ने हम पर फिर दागी मिसाइलें ! – दक्षिण कोरिया का दावा

सेऊल (दक्षिण कोरिया) – उत्तर कोरिया ने एक बार फिर पूर्व में एक अज्ञात क्षेत्र में मिसाइल दागी है, ऐसा दक्षिण कोरिया के सेना ने दावा कियाा । दक्षिण कोरिया ने यह भी दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के हुकूमशहा किम जोंग ने बार-बार “आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय परमाणु हथियारों” का उपयोग करने की धमकी दी है।

ऐसी परिस्थिती में उत्तर कोरिया द्वारा  मिसाइल का परीक्षण करने से दक्षिण कोरिया नाराज हुआ है। उत्तर कोरिया ने इस वर्ष अब तक १३ मिसाइलों का परीक्षण किया है। परीक्षण में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण भी  हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में सहूलियत और अन्य छूट प्राप्त करने के लिए अमेरिका पर दबाव डालने हेतु हथियारों का परीक्षण कर रहा है।