उत्तरप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगे १ लाख भोंपू उतारे गए ! – योगी आदित्यनाथ
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि ‘‘उत्तरप्रदेश राज्य के धार्मिक स्थलों पर लगे १ लाख भोंपू हटाए गए हैं’’ । उन्होंने कहा कि ‘‘इतनी बडी संख्या में भोंपू उतारने से राज्य में कोलाहल अल्प हो गया है । भोंपू उतारने के समय से अबतक कोई भी विवाद नहीं हुआ है’’ ।
“उत्तर प्रदेशात १ लाख भोंगे उतरवले, रस्त्यावरील नमाजही बंद”, योगी आदित्यनाथ यांचा दावाhttps://t.co/VHksntopgk#CMYogiAdityanath #Uttarpradesh #LoudSpeaker
— LoksattaLive (@LoksattaLive) May 4, 2022
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा है कि ‘‘हमने न केवल भोंपू उतारे, अपितु रास्ते पर नमाज पढने के विषय में भी उचित मार्ग ढूंढा है । हमने ‘रास्ते पर नमाज न पढें’, ऐसी सूचना दी थी । उसके अनुसार अब रास्ते पर कोई भी व्यक्ति नमाज नहीं पढता । उत्तरप्रदेश में करोडो मुसलमान रहते हैं; परंतु ईद के दिन कहीं भी रास्ते पर नमाज पढी गई, यह उजागर नहीं हुआ है । अब आम जनता भी सरकारी आदेशों का पालन कर, रास्ते के बदले घर पर अथवा मस्जिदों में नमाज पढती हैं ।
संपादकीय भूमिकाश्री. योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन ! योगी आदित्यनाथ ने जो कर दिखाया, वह अब प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री को कर दिखाना चाहिए और समाज की शांति संजोकर ध्वनि प्रदूषण दूर करना चाहिए ! |