सौदी अरेबिया गए पाक के प्रधानमंत्री के विरोध में ‘ चोर चोर’ ऐसी नारेबाजी !


रियाध (सौदी अरेबिया) – पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ३ दिन की सौदी अरेबिया यात्रापर गए हैं। वे अपने मंत्रीमंडल के साथ मदिना के ‘मसजिद ए नबवी’ गए थे; तब वहा पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा उन के विरोध में नारे लगाए गए। इस समय ‘चोर चोर’ ऐसे नारे लगाएं गए। इस का वीडीओ सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है। पाक की (माहिती) मंत्री मरियम औरंगजेब ने प्रधानमंत्री शाहबाज के विरोध में दी जानेवाली नारेबाजी हेतु भूतपूर्व प्रधानमंत्री इम्रान खान को उत्तरदाई ठहराया है। प्रधानमंत्री के पदपर विराजमान होने के पश्चात शाहबाज की यह पहली यात्रा है। इस यात्रा में वे सौदी अरेबिया से ढाई सहस्त्र करोड रुप, कर्ज की मांग करनेवाले है, ऐसा बताया जा रहा है।

संपादकीय भूमिका

मुसलमानों हेतु पवित्र देश में, पाक के प्रधानमंत्री का क्या स्थान है, यह स्पष्ट होता है ! भारत स्थित पाकप्रेमी इस पर विचार करें !