जीवन का अंतिम समय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित करुंगा ! – उहोगपति रतन टाटा
डिब्रुगढ (असम) – यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कर्करोग उपचार केंद्र का उद्घाटन किया गया । यह केंद्र आसाम कैन्सर केयर फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट और असम सरकार के संयुक्त प्रयास से बनाया गया है । इस समय उद्योगपति रतन टाटा ने ‘अब जीवन का अंतिम समय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अर्पित करुंगा’, ऐसी घोषणा की है । इस समय वे थके हुए दिखे । बोलते समय उनकी आवाज भी कांप रही थी । ऐसी स्थिति में भी उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया ।